नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने संत गोविंदजाने का सम्मान कर लिया आशीर्वाद
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा। स्थानीय भोपाल नाका पर सात दिवसीय श्रीराम कथा के चैथे दिन संत गोविंदजाने के मुखारबिंद से श्रीराम जन्मोत्सव की कथा का बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रवण किया गया।
इस अवसर पर कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी अपने साथियों के साथ कथा स्थल पर पहुंचे, जहां नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की उपस्थिति में सनातन धर्म का प्रमुख ग्रंथ रामायणजी की पूजा-अर्चना कर संत गोविंद जाने का स्वागत सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद थे।
श्रीराम जन्मोत्सव कथा के अवसर पर पूरा पांडाल जय-जय श्रीराम की गूंज से गूंजायमान हो उठा। संत श्री गोविंद जाने ने श्रीराम के जन्मोत्सव पर विस्तारपूर्वक श्रद्धालुओं को कथा का श्रवण कराया।