छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट
जिला पंचायत कार्यालय में हर्षाेल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस
जिला पंचायत अध्यक्ष कंवर ने किया ध्वजारोहण
कोरबा जिला पंचायत कार्यालय में आज जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर ने सीईओ जिला पंचायत प्रदीप साहू की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया।
जिला पंचायत में गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास से मनाया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर ने अधिकारी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम यह संकल्प लें कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास की योजनाएं अंतिम छोर के वंचित व्यक्तियों तक पहुंचाये।
सीईओ प्रदीप साहू ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सही अर्थों में गणतंत्र दिवस के मायने हर नागरिक को अपने अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना है। इस अवसर पर उप संचालक पंचायत सुश्री जूली तिर्की, सहायक परियोजना अधिकारी अमिता साहू सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।