देश के हर नागरिक को अपने आपको स्वच्छता कार्य के लिए ब्रांड एम्बेसेडर समझना जरूरी - रायसिंह मेवाड़ा
नगरपालिका में रायसिंह मेवाड़ा एवं रूपेश राठौर बने स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा। स्वच्छ भारत मिशन 2024-25 हेतु शासन के निर्देशानुसार स्थानीय नगरपालिका द्वारा नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा एवं कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष रूपेश राठौर को स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना द्वारा दोनों ब्रांड एम्बेसेडरों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त होने पर रायसिंह मेवाड़ा एवं रूपेश राठौर द्वारा नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पमाला अर्पित की गई। ब्रांड एम्बेसेडर रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि मानव जाति का भविष्य तभी स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बन सकता है, जब हम सब मिलकर वातावरण को स्वच्छ बनाने के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे। देश के हर नागरिक को अपने आपको इस अभियान का ब्रांड एंबेसडर समझना चाहिए। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान में प्रत्येक नागरिक खासकर युवाओं से बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षद डाॅ. सलीम खान, कमलेश जैन, स्थापना प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, राजू पाठक, जितेन्द्र बुदासा, ज्ञानसिंह बामनिया, राहुल मालवीय आदि मौजूद थे।