इंदौर से जयपुर जा रहा आईसर ट्रक पलटा मौके पर ड्राइवर की मौत : NN81

Notification

×

Iklan

इंदौर से जयपुर जा रहा आईसर ट्रक पलटा मौके पर ड्राइवर की मौत : NN81

11/01/2024 | January 11, 2024 Last Updated 2024-01-11T08:42:23Z
    Share on

 जिला आगर मालवा से

 रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान

खबर


इंदौर से जयपुर जा रहा आईसर ट्रक पलटा मौके पर ड्राइवर की मौतN

सूचना मिलते ही सोयत पुलिस पहुंची मौके पर


सोयत कला सालिया खेड़ी रात्रि 12:00 बजे इंदौर से जयपुर जा रहा आईसर ट्रक संतुलन बिगड़ने से पलट गया जिसमें ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई मौके पर ग्रामीण द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलने के बाद टाइल 100 पहुंची पुलिस द्वारा और ग्रामीण की मदद से ड्राइवर को बाहर निकल गया प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर से जयपुर जा रहा आईसर ट्रक RJ 05 GA 8155 प्लास्टिक के पाइप भरकर जयपुर जा रहा था तभी रास्ते में सालिया खेड़ी के समिति अंधे मोड़ पर पलट गया और आईसर पूरा घूम गया जिसमें ड्राइवर की मृत्यु हो गई कौन से लखपत ड्राइवर निजी वाहन की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोयत कला ले जाया गया