अवैध नशा के ख़िलाफ़ अभियान : NN81

Notification

×

Iklan

अवैध नशा के ख़िलाफ़ अभियान : NN81

10/01/2024 | January 10, 2024 Last Updated 2024-01-10T15:23:09Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 







 अवैध नशा के ख़िलाफ़ अभियान


जिले के दवा विक्रेता एवं मेडिकल स्टोर्स संचालकों का कोरबा पुलिस ने ली मीटिंग


 प्रतिबंधित दवाइयों का बिना डाक्टरी सलाह से न हो बिक्री



पुलिस महानिदेशक  अशोक जुनेजा के द्वारा राज्य में किसी भी प्रकार के अवैध नशा पर प्रभावी कार्यवाही के अभियान चलाकर अवैध शराब, गांजा एवं अवैध नशीली पदार्थ के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिस पर पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर अजय यादव एवं पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला से मार्गदर्शन प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिले के दवाई दुकान के संचालक एवं फ़ार्मासिस्ट  का मीटिंग लिया गया ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा  संचालकों से अपील की गई कि ऐसी दवाई जो  नशा के लिए उपयोग में लाई जाती है उन दवाओं को बग़ैर डाक्टर पर्ची के लोंगो को न बेची जाये। साथ ही ऐसे लोग जो इन दवाओं को ज़्यादा ख़रीदते हो उनके बारे में पुलिस को सूचना देवें, ताकि उन लोगों के बारे पता किया जा सके कि कहीं इन दवा का ग़लत उपयोग  तो नहीं हो रहा है । 


नार्कोटिक्स श्रेणी की दवाईयां जैसे 

nitrazepam, alprazolam, clonazepam, spasmo proxyvon, nitravet, etizolam, corex यवम अन्य इंजेक्शन , सिरप टेबलेट को खाने से नींद या नशा जैसा लगता है उन दवाइयों का गलत उपयोग ना हो उसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।फार्मार्सिस्ट और दवाई दुकान संचालकों द्वारा इसमें बताया गया कि सभी प्रकार के दवाई बिक्री का रिकॉर्ड उनके पास होता है। साथ ही पुलिस की इस अवैध नशा के खिलाफ मुहिम में पूरा सहयोग करने के लिए सहमति जताई।