तहसील बैरसिया ज़िला भोपाल
युवा दिवस पर रैंकर्स पब्लिक स्कूल ने किया योग का आयोजन
बेरसिया :- नगर के प्रतिष्ठित सेक्षणिक संस्थान रैंकर्स पब्लिक स्कूल ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष में विद्यालय प्रंगन में योग क्रार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें स्वामी जी के जीवन एवं जीवन में योग के महत्व के बारे में स्कूल के संचालक सौरभ महेश्वरी ने सभी छात्र / छात्राओं को विस्तार से बताया
ताकि वह स्वामी जी के जीवन के प्रेरणा लेकर अपने जीवन में सफलता को प्राप्त कर सके विद्यालय प्राचार्य रूपल महेश्वरी ने बताया की रैंकर्स पब्लिक स्कूल सदेव छात्र/छात्राओं के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के लिए विद्यालय सदेव प्रयासशील है जिसमे हमारी ओर से सदेव प्रयास होता की हम छात्र/छात्राओं को
जीवन में सफलता के लिए जीवन में एकाग्रता कितनी आवश्यक है क्यों की जीवन में शिक्षा के साथ साथ शारीरिक दक्षता भी सफलता के महत्वपूर्ण है