*रक्तदान महादान*
गुना रक्तदान सदस्य नियमित रक्तदाता अनूप रघुवंशी जी ने अपने गाँव बुढ़ाखेड़ा से गुना कंचन ब्लड बैंक पहुँचकर अपना अमूल्य ब्लड
गुना ⭕➕ चौथी बार रक्तदान किया। अनूप जी बताया कि वह नियमित प्रत्येक 6 माह में अपना रक्त जरूरतमन्दों गुना रक्तदात ग्रुप के माध्यम से दान करते है। इस ग्रुप की स्थापना शहर के कुछ जागरूक युवकों द्वारा जिले मेंजरूरतमन्दों को रक्त की कमी को पूरा करने के लिए की गई। अभी तक इस ग्रुप के माध्यम से हजारों लोगों की सहायता की गई है। इस ग्रुप के सहयोगी बिना किसी लोकप्रियता के अपना कार्य निःस्वार्थ भाव से करते रहते है।
इस मानवीय कार्य मे अपना सहयोग देने के लिये गुना रक्तदात ग्रुप ने अनूप जी का आभार प्रकट कर उत्तम स्वस्थ की कामना की।