गुना जिले से संवाददाता बलवीर जोगी
खबर मध्य प्रदेश गुना जिले से
व्यापारी द्वारा पीडीएफ चावल खरीदने और बेचने वाले कारोबारी कर रहे हैं कालाबाजारी
दिव्यांग पत्रकार के ऊपर किया हमला
कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों पर नहीं लग रहा सरकार का अंकुश प्रशासन को अपनी जेब में रखकर गुना शहर में कालाबाजारी करने वाले व्यापारी आज भी अपनी जेब में कानून व्यवस्था को जेब में रखकर घूमते हैं प्रशासनिक तौर पर कालाबाजारी करने वाले व्यापारी अपनी जेब भर रहे हैं और प्रशासन को भनक भी नहीं रहती ऐसी ही एक घटना गुना जिले में देखने को मिली जहां पर पीडीएफ चावल बड़ी तादाद में खरीद कर जिले से बाहर ले जाते हैं यह चावल उचित मूल्य की दुकानों से लिया जाता है छोटे व्यापारी बड़े व्यापारियों को देते हैं पीएफ चावल खरीदना और बेचना सरकार के मुताबिक भेजना और खरीदना कानून के विरुद्ध है
दिव्यांग पत्रकार के ऊपर वीडियो बनाते समय किया गया हमला घटना 13 12.2024 की है जिसमें गोलू सेन पत्रकार हनुमान चौराहा तेल तेलगानी पर धोबी घाट पर अवैध रूप से चावल की पिकअप भर रहे थे तभी गोलू सेन वीडियो बनाने गए चावल व्यापारियों ने वीडियो बनाते देखा देखते ही गोलू सेन का पीछा किया जहां गोलू सेन चाय की दुकान पर नाश्ता कर रहे थे तभी पीछा करते कुछ व्यापारियों के लोगआकर सुनील साहू दिनेश साहू संदीप साहू तीनों ने आकर गोलू सेन को मारा और मोबाइल छीन लिए इसकी घटना सिटी कोतवाली में दी गई
मौके पर ही व्यापारी पहुंच गए और समझौता करने लगे इस बीच में उन्होंने गोलू सेन के दोनों मोबाइल वापस कर दिए दोनों मोबाइलों का डाटा खत्म कर दिया गया था गोलू सेन द्वारा यह जानकारी पुलिस द्वारा सिटी कोतवाली में दी गई जिस पर अवैध रूप से कालाबाजारी करने वाले सुनील साहू दिनेश साहू और संदीप साहू के ऊपर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है जिसमें धारा 323 294 506 34,92 2016 के अंतर्गत धाराएं लगाई गई है पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है अब देखना यह है
सिटी कोतवाली द्वारा कालाबाजारी करने बालों के खिलाफ क्या कार्रवाई करेगी एक्सपर्ट व पीडीएस कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पीडीएस चावल खरीदना तो अपराध है कार्ड धारी द्वारा खरीद कर बेचना भी अपराध की श्रेणी में आता है पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर 2016 में चावल देने का उद्देश्य है कि उपभोक्ता उसका उपयोग खाने के लिए करेगा बेचना नियम का उल्लंघन है
इसलिए वह अपराधी माना जाएगा राशन कार्ड को भी गिरवी रखना भी अपराध की श्रेणी में माना गया है इसलिए पीडीएस के चावल को बेचने वाला वह खरीदने वाला दोनों ही अपराधी की श्रेणी में आते हैं सरकार से अनुरोध है स्वतंत्रता का चौथा स्तंभ पत्रकार का होता है अगर पत्रकार ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो देश में कोई गरीब वर्ग का या सामान्य वर्ग का व्यक्ति भी स्वतंत्र नहीं रहेगा सरकार से अनुरोध है आए दिन पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं पर प्रतिबंध कार्रवाई करें जिस पत्रकार स्वतंत्र रूप अपना कार्य कर सकें और शहर में होने वाली गतिविधियों पर पत्रकारों द्वारा माफियाओं के ऊपर कार्रवाई हो सके