गुना नवागत कलेक्टर श्री अमनवीर सिंह बैंस ने किया पदभार ग्रहण
मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार नवागत कलेक्टर श्री अमनवीर सिंह बैंस द्वारा आज शाम पदभार ग्रहण किया। 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री बैंस इससे पूर्व कलेक्टर जिला बैतुल का दायित्व संभाल रहे थे। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत नवागत कलेक्टर श्री बैंस ने कलेक्ट्रेट के प्रभारी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया, कलेक्ट्रेट भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैठक सभाकक्ष,जनसुनवाई कक्ष एवं अलग-अलग शाखाओं में जाकर अवलोकन किया। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान नवागत कलेक्टर का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर श्री मुकेश कुमार शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी गुना/ आरोन श्रीमति शिवानी पाण्डे, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव खैमरिया, तहसीलदार गुना श्री जीएस बैरवा एवं तहसीलदार ग्रामीण श्री कमल मण्डेलिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।