यश - प्रिया श्री श्री माल जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष बने : NN81

Notification

×

Iklan

यश - प्रिया श्री श्री माल जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष बने : NN81

16/01/2024 | जनवरी 16, 2024 Last Updated 2024-01-16T13:54:57Z
    Share on

 *यश - प्रिया श्री श्री माल जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष बने*


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 


श्वेताम्बर जैन समाज की अग्रणी संस्था  की अंतिम सभा मकर सक्रांति के अवसर पर जैन फ़ूड विला पर आयोजित की गई । जहाँ पर सभी बच्चों द्वारा पतंगबाजी का आंनद लिया गया । वर्तमान अध्यक्ष मनीष सोनल चोरडिय़ा के द्वारा अपने कार्यकाल की प्रमुख कार्यो को उल्लेखित किया ।  उपस्थित सदस्यों द्वारा वर्तमान  कार्यकाल को यादगार बताते हुए  मनींष चोरडिय़ा के कार्यो की प्रशंसा की गई । उसके पश्चात पूर्व अध्यक्ष कुलदीप कोचर के द्वारा चुनाव प्रकिया प्रारंभ करवाई गई , श्री संघ अध्यक्ष एवं सोशल ग्रुप के संरक्षक पवन जी सुराणा के द्वारा यश प्रिया श्री श्री माल का नाम प्रस्तावित किया गया , जिसका समर्थन उपस्थित सभी कपल्स द्वारा करतल ध्वनि से  किया गया। यश प्रिया के अध्यक्ष मनोनीत होने पर संस्थापक अध्यक्ष राहुल रंजीता  चतरमुथा,पूर्व अध्यक्ष पुष्पेंन्द्र ज्योति मालू ,अभिषेक दीपा सुराणा, कुलदीप मोना कोचर ,आलोक पल्लवी वोहरा राहुल महिमा सुराणा, अमरदीप कोचर नीरज सुराणा नीलेश सुराणा जय वोहरा,तरुण चतरमुथा,दीपेश सिंगी, अखिल चतरमुथा,प्रफुल्ल चोरड़िया, नरेंद्र  चतरमुथा, अमित रुनवाल ,विशाल पारख खोजस्वि जैन,निधी कोठारी आदि ने बधाई दी है।