आनंदीपुरा में उत्साह उमंग के साथ मना गणतंत्र दिवस, अयोध्या में रामलाल की प्रतिष्ठा के दौरान प्रभात फेरी निकालने वाले छोटे-छोटे बच्चों को किया सम्मानित : NN81

Notification

×

Iklan

आनंदीपुरा में उत्साह उमंग के साथ मना गणतंत्र दिवस, अयोध्या में रामलाल की प्रतिष्ठा के दौरान प्रभात फेरी निकालने वाले छोटे-छोटे बच्चों को किया सम्मानित : NN81

27/01/2024 | January 27, 2024 Last Updated 2024-01-27T08:32:18Z
    Share on

 आनंदीपुरा में उत्साह उमंग के साथ मना गणतंत्र दिवस, अयोध्या में रामलाल की प्रतिष्ठा के दौरान प्रभात फेरी निकालने वाले छोटे-छोटे बच्चों को किया सम्मानित 


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 




आष्टा ।  गणतंत्र दिवस का पर्व आज आष्टा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत आनंदीपुरा में उत्साह उमंग के साथ मनाया गया । ग्राम पंचायत एवं ग्राम की शाला में प्रातः ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


शाला के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । इस अवसर पर ग्राम के समाजसेवी निर्मल पटेल द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ग्राम में सुबह और शाम प्रभात फेरी निकालने वाले नन्हे नन्हे बच्चों को नगद राशि भेंट कर  सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम के समाजसेवी निर्मल पटेल द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी व्यवस्थाओ में सहयोग करने के प्रति  कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य द्वारा निर्मल पटेल की सेवाओं के प्रति उन्हें सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर सज्जन सिंह सरपंच,केदार सिंह मेवाडा, हरि सिंह पटेल, कुंवर सिंह कुशवाहा, रमेश चंद, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, कृपाल सिंह,सवाई सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।