गुना जिले से संवाददाता बलवीर जोगी
जिले के कई गांव के थाने की मांग की गई है 41 थाने बदले जाएंगे वहीं लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है मध्य प्रदेश के सीएम डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश अनुसार गुना जिले के थानों की सीमाओं के नियुक्त कारण की कार्रवाई की जाना चाहिए ऐसे गांव मोहल्ले जिनके वर्तमान में जुड़े स्थानों से कुछ गांव मोहल्लों की दूरी बहुत अधिक है जबकि ऐसे गांव मोहल्ले की अन्य थाने से दूरी नजदीकी है ऐसे गांव मोहल्ले को उनके नजदीकी ग्राम शहरों में खोले जाएंगे ऐसे गांव भी हैं जहां पर थाना न होने के कारण आम नागरिक को परेशानी होती है
ऐसे में कम डॉक्टर मनमोहन यादव मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं जिससे लोगों की समस्याएं दूर हो और समस्याओं का निराकरण जल से जल्द हो सके होने वाली घटना दुर्घटना से भी लोगों का बचाव हो सके थाना नजदीक होने के कारण पुलिस बल भी तुरंत मौके पर पहुंच सके जिसमें प्रशासन द्वारा 41 गांव में थानों को चिन्हित किया गया है कार्यवाही में किसी को भी कोई आपत्ति हो अथवा उन्हें अपना कोई सुझाव देना हो इस हेतु क्षेत्रीय नागरिक अपने सुझाव एक सप्ताह के अंदर नोडल अधिकारी को भेज सकते हैं सरकार द्वारा नंबर भी दिए गए हैं
जिस पर आम नागरिक अपने सुझाव भेज कर जानकारी दे सकता है गुना शहर में बजरंगगढ़ क्षेत्र के दी ए नोडल अधिकारी श्वेता गुप्ता दिए गए नंबरों पर अपनी जानकारी दे सकता है गुना थाना कोतवाली कैंट 7 247 313848 थाना मियाना बमोरी फतेहगढ़ सिरसी क्षेत्र के लिए 9425 09 7487 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं धनदा थाने की जानकारी 9425314 5 49 को दें थाना रामगढ़ विजयपुर आरोड के क्षेत्र के लिए 9 893 3 2 052 से जानकारी ले सकते हैं
थाना चाचौड़ा कुंभराज निरहुआ क्षेत्र में पुलिस चौकी एसडीओपी कार्यालय बीनागंज चाचौड़ा 9302 137912 को जानकारी दे सकते हैं कोई भी घटना दुर्घटना पर दिए गए नंबरों पर संपर्क भी कर सकते हैं गुना जिले से संवददाता बलवीर योगी