खबर: कानपुर में २७ -२८ जनवरी को होने वाले आर्म रेसलिंग एंड बॉडी लिफ़्टिंग इवेंट की वजन के द्वारा केटेगरी डिसाइड की गई
कानपुरमें २७ -२८ जनवरी को होने वाले आर्म रेसलिंग एंड बॉडी लिफ़्टिंग इवेंट की वजन के द्वारा केटेगरी डिसाइड की गई। उम्मीद से ज़्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। सारे पदाधिकारीं जनरल सेक्रेटरी सुशील कुमार , प्रेसिडेंट रवि रावत, सेक्रेटरी विनय यादव, कोषाध्यकक्ष डॉ गोपाल , इवेंट रेफरी आदित्य उपाध्याय ,सुभम् अवस्थी एवं अंकित काशी उपलब्ध रहे। अत्यधिक प्रत्योगियो को देखते हुए सभी को सख़्त नियमों का सज्ञान कराया गया और समय से आने के लिए कटिबद्ध होने के लिया कहा गया। राजेंद्र पैलेस महराजपुर में कानपुर के बाहर से आये खिलाड़ियों की निःसूलक रुकने और खाने की भी व्यवस्था करायी गई है।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर