नैनपुर
मंडला/एमपी
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए
9399424203
- राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा पार्षद की नई पहल
नैनपुर - नैनपुर में स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती ( राष्ट्रीय युवा दिवस) के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को वार्ड नं 05 में वार्ड के लोकप्रिय युवाओं के दिल में रहने वाले युवा पार्षद नितिन ठाकुर के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जहां लोगों ने बड़ चढ़कर अपना स्वास्थ परिक्षण कराया और दवाइयां भी साथ में निःशुल्क मिलीं।इस स्वास्थ शिविर में नगर के ही सिविल हॉस्पिटल नैनपुर और आयुर्वेदिक औषधालय धनोरा का सहयोग रहा स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ने अपना पूरा से के साथ mn se सहयोग प्रदान किया। इस शिविर में वार्ड नं 05 के अलावा अन्य वार्ड के लोगो ने भी लाभ उठाया लगभग 145 मरीजो ने अपना इलाज करवाया । इस स्वास्थ शिविर को सफल बनाने में इनका विशेष योगदान रहा बी.एम.ओ. डॉ राजीव चावला ,डॉ सुरेंद्र वरकड़े,डॉ बद्री चौधरी,डॉ श्रीकीर्ति बोहरे,डॉ कामना चावला
पैथोलॉजीस्ट देवानंद सिंह,
रविकांत मरावी,आयुर्वेद औषधालय धनोराडॉ नेहा पाटिल,
पैरामेडिकल स्टाफहितेश साहू, भागरती धुर्वे, लक्ष्मीकांत उइके के अलावा वार्ड के युवा साथियों का भरपूर सहयोग रहा इस स्वास्थ शिविर को लेकर वार्डवाशियों ने पार्षद नितिन ठाकुर का आभार माना और इस नई पहल के लिए उनको धन्यवाद दिया।
वाइट - नितिन ठाकुर वार्ड नंबर 5 के पार्षद