छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट
सायबर सेल कोरबा एवं बालको पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
पुलिस की कार्यवाही में 15 जुआड़ियान को जुआ खेलते पकड़ा गया
जुगाड़ियों के कब्जे से कुल जुमला रकम 1,20,000/- रू. (एक लाख बीस हजार रूपये) जप्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के आदेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्ग दर्शन में थाना बालको में लगातार अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर नकेल कसने लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज मुखबीर की सूचना पर परसाखोला पिकनिक स्पॉट में आम जगह पर कुछ जुआड़ियान जुआ खेल रहे हैं कि उक्त सूचना पर सायबर सेल कोरबा एवं थाना बालको की एक संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताएं अनुसार जगह पर टीम के द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया
जिसमें कुल 15 जुआड़ियान दो फड़ में जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़े गये उक्त जुआड़ियान में सनत कुमार, कुष्णा पटेल, राजकुमार, राकेश तांती, अनिल मनचंदा, जाकिर खान, अरूण सावं, मोह. कलीम, लक्ष्मीनारायण, शरद साहू, अमरनाथ, बादल सिंह, शेख रिजवान, मंसूर शेख, शहादत अली शामिल थे। जिनके फड़ एवं पास से कुल जुमला रकम 1,20,000/- रू. (एक लाख बीस हजार रूपये) जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूध्द धारा 3 (2) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर कार्यवाही किया गया है।