ताल मध्यप्रदेश
दीपक सोनी
*राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ रामसिंह परिहार का चयन*
युवा एवं खेल कल्याण मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधा न में आयोजित जिला स्तरीय कविता लेखन प्रतियोगिता में चयनित होकर सेमलिया के युवा रामसिंह परिहार दिनांक 6 और 7 को आयोजित प्रदेश स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में भोपाल जायेंगे।
ये कविता अमृतकाल के पंच प्रण पर आधारित पांच बिन्दुओ , पर विकसित भारत, गुलामी के बंधन से मुक्ति, नागरिकों के कर्तव्य, अपनी विरासत पर गर्व करें, एकता और एकजुटता इन पांच बिन्दुओ पर स्वरचित कविता लेखन करना था जिसमें जिले भर के युवाओं ने प्रतिभागिता की थी