छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
पाथा गौ तस्करी मामले मे मुख्य आरोपी मोहम्मद फिरोज गिरफ्तार
बांगो थाने अंतर्गत ग्राम पाथा से गौ तस्कर मामले मे पुलिस ने मुख्य आरोपी कों गिरफ्तार क़र लिया है, आरोपी का नाम मोहम्मद फिरोज हजाम है जो कि जशपुर जिले के साईं टांगर टोली का निवासी है। दरसल 26 दिसंबर कि रात गौ सेवकों द्वारा गौ तस्करी क़र रहे एक पिकप से भरी गाय कों पकड़ क़र बांगो पुलिस के सुपुर्द किया था इस दौरान पिकप छोड़क़र ड्राइवर फरार हो गया था गौ सेवक प्रार्थी कृष्ण कुमार यादव के रिपोर्ट दर्ज क़र 8 जीवित गाय व 2 मृत गाय बरामद किया था, मामले मे पुलिस वाहन मालिक समेत मुख्य आरोपी कि तलाश मे जुटी थी, बांगो थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा के मार्गदर्शन व बांगो पुलिस कि सक्रियता से महीने भर अंदर ही मुख्य आरोपी तक पहुंचकर गिरफ्तार क़र लिया गया।
बताया जाता है कि गौ तस्करी मोहम्मद फिरोज घटना कों अंजाम देकर पुलिस कों चकमा देता फिर रहा था, आखिरकार बांगो पुलिस व कुनकुरी पुलिस कि सयुंक्त टीम ने मुखबिर कि सुचना पर उसकी घेरा बंदी कि गई और अंततह गिरफ्तार क़र लीया गया, वही आरोपी मोहम्मद फिरोज हजाम के खिलाफ 429 भावदी एवं छत्तीसगढ़ क़ृषि पशु परीरक्षण अधिनियम 2004 कि धारा 4,6,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध क़र जेल दाखिल किया गया।