शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय आष्टा में रसायनशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ : NN81

Notification

×

Iklan

शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय आष्टा में रसायनशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ : NN81

24/01/2024 | January 24, 2024 Last Updated 2024-01-24T15:34:03Z
    Share on

 शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय आष्टा में रसायनशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ ।


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



आष्टा। दिनांक 24.01.24 को शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय, आष्टा में रसायनशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डाॅ. अबेका खरे द्वारा किया गया।


कार्यशाला की संयोजक डाॅ. रचना श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत बी.एससी. तृतीय वर्ष के रसायनशास्त्र के पाठ्यक्रम में नए शामिल किये गये फार्मेसी विषय के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। कार्यशाला में विषय विषेशज्ञ के रूप में बरकतउल्ला विश्विद्यालय, भोपाल से डाॅ. रचना अखंडगिरी, व्याख्याता फार्मेसी ने विद्यार्थियों को फार्मेसी (भेषज विज्ञान) के इतिहास, विकास एवं प्राचीन चिकित्सा विज्ञान से संबंध के बारे में विस्तार से बताया।

डाॅ. गिरी ने दैनिक जीवन से संबंधित करते हुए फार्मेसी की विभिन्न क्षेत्रों में जैसे मैडिकल, इंजिनियरिंग, कानून, मिलेट्री सर्विसेस इत्यादी में उपयोगिता एवं महत्व के उपर प्रकाश डाला डाॅ. गिरी ने प्रोफेशनल इथिक्स, कोड आफ कन्डक्ट, पेटेंट आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने ड्रग डिजाइनिंग एवं उसके वर्गीकरण के बारे में बताया एवं फार्मेसी विषय में भविष्य निर्माण के बारे में विद्यार्थियों से चर्चा की।

कार्यशाला में बीएससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित रहे एवं अंत में डाॅ. रचना श्रीवास्तव में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विषय विषेशज्ञ डाॅ. रचना अखंडगिरी का अभार प्रदर्शित किया।