सरस्वती शिशु मन्दिर मे पूर्व छात्र सम्मेलन : NN81

Notification

×

Iklan

सरस्वती शिशु मन्दिर मे पूर्व छात्र सम्मेलन : NN81

24/01/2024 | जनवरी 24, 2024 Last Updated 2024-01-23T18:53:44Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज़ नेशन 81के लिए

9399424203


सरस्वती शिशु मन्दिर मे पूर्व छात्र सम्मेलन


नैनपुर-- आज सुभाष चंद बोष जयंती मे सरस्वती शिशु मन्दिर मे पूर्व छात्र सम्मेलन हुआ, जिसमे वियालय के पूर्व छात्र आनद राय dysp का सम्मान किया गया, छात्राओ के द्वारा राम आएंगे गीत पर नाच किया, कार्य क्रम अध्यक्ष विमलेश सोनी ने अपने उद्वोधन मे सरस्वती शिशु मन्दिर को सनातन संस्क्रति का जनक बताया, आपने कहा कि आपके रोल मॉडल आनद राय होना चाहिए, जिससे आप उनात्ति की और बढे कुछ सीखे, वही श्रवण वाल कल्याण समिति अध्यक्ष सतीस चौरसिया ने आनंद राय का स्वागत किया और उन्हे छात्रों की प्रेरणा बताया, आपने कहा की विद्यालय मे आज गौरव का पल है, वही आनंद राय ने बताया कि अगर आप लक्ष्य लेकर चलेंगे तो  मंजिल  मिलना तय है। मैं भी आपके जैसे कक्षा चार से दसवी तक यही पढ़ा हूँ। पूर्व छात्रो मे अखिलेश शुक्ला आशीष वैसनव नानक राम, सरद राय अजय नवेरिया धीरज खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या मै उपस्थित रहे।