छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा दर्री क्षेत्र में 2x660 मेगावॉट कोरबा वेस्ट सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट की स्थापना की जानी है
दर्री लाल मैदान में पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई आयोजित की गई ।
कांग्रेस सरकार के समय 1320 मेगावॉट सयंत्र का भूमिपूजन किया गया था । सयंत्र निर्माण के लिए जनसुवाई में कोरबा अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, कटघोरा एसडीएम ऋचा सिंह , पर्यावरण अधिकारी शैलेश पिस्दा की मौजूदगी में सुनवाई हुई ।
बड़ी संख्या में लोगो ने सयंत्र लगाने की मांग की वही कई लोगों ने कहा कि सयंत्र लगाने के पहले राखड़ की समस्या को दूर करने की पहल करे । देखा जा रहा है कि कही भी राख को फेक दिया जा रहा है ।
राखड़ की समस्या को लेकर विधुत मंडल गंभीर नही है । ना ही सीएसआर से कोई कार्य किया जा रहा है । सिर्फ उत्पादन पर ही जोर दिया जा रग है ।