*विशेष सूचना समस्त चिड़ार (चन्देल) समाज गुना के बन्धुओं से निवेदन है*
गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट
मंगलवार 30 1 2024 को महर्षि आश्रम के सामने हनुमान मंदिर पर बैठक का आयोजन रखा गया है जिसमें समस्त चिड़ार चंदेल समाज के सभी पदाधिकारी एवं समस्त समाज बंधु बैठक में उपस्थित होने की कृपया करें यह बैठक हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां नर्मदा जयंती महोत्सव मनाने को लेकर रखी गई है सभी समाज बंधु बैठक में आकर मां नर्मदा जयंती मानने को सुझाव देकर बैठक को सफल बनाने कि कृपया करें बैठक मैं पधारने का आग्रह चिड़ार चंदेल समाज के जिला नारायण लाल चिड़ार मैहर बाबूजी ने किया है