श्री राम मंदिर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पावन पर्व पर बोटाद जिले के लाखेनी गांव में भव्य समूह रेली का आयोजन किया गया : NN81

Notification

×

Iklan

श्री राम मंदिर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पावन पर्व पर बोटाद जिले के लाखेनी गांव में भव्य समूह रेली का आयोजन किया गया : NN81

24/01/2024 | जनवरी 24, 2024 Last Updated 2024-01-24T09:50:06Z
    Share on

 श्री राम मंदिर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पावन पर्व पर बोटाद जिले के लाखेनी गांव में भव्य समूह रेली का आयोजन किया गया ।


सरसावा आनंदकुमार

बोटाद



    बोटाद जिले के लाखेनी गांव में श्री राम मंदिर अयोध्या में रामजी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा किया गया इनके ऐसे पावन अवसर पर लखेनी गांव में भव्य महा रेली का आयोजन किया गया जिसमे गांव के सारे लोग सामिल होकर बड़ी धूम धाम से नाचे ओके पूरे गांव में श्री रामजी , लक्ष्मणजी , सीताजी और हनुमानजी के साथ पूरे गांव में घमाया गया था


और गांव सारे मंदिर और घरो को बड़ी धूम धाम से सजाया गया था और इस गांव में एक उत्तम उदाहरण देखने को मिला था जिसमे कोमी एकता जी जाखी की गई थी जिसमे हिंदू और मुस्लिम दोनो ने मिलकर ये उत्सव साथ में मनाया था ।


बोटाद से सरसावा आनंदकुमार 

जिला ब्यूरो की रिपोर्ट