एत्मानगर डुमरमुड़ा मे एक महिला कि हुई जलने से मौत, हत्या या आत्महत्या बांगो पुलिस क़र रही जांच: NN81

Notification

×

Iklan

एत्मानगर डुमरमुड़ा मे एक महिला कि हुई जलने से मौत, हत्या या आत्महत्या बांगो पुलिस क़र रही जांच: NN81

20/01/2024 | January 20, 2024 Last Updated 2024-01-20T11:23:19Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत


एत्मानगर डुमरमुड़ा मे एक महिला कि हुई जलने से मौत, हत्या या आत्महत्या बांगो पुलिस क़र रही जांच। 



बांगो थाना के एत्मानगर पंचायत डुमरमुड़ा मे आज सुबह आगजनी से एक महिला कि मौत हो गई, महिला का नाम ब्रिजबाई बताया जा रहा जो कि एत्मानगर मे आँगनबाड़ी सहाइका के रूप मे कार्य क़र रही थी, पुलिस ने बताया कि जिस समय घटना हुई उस वक़्त पति कृष्णा टेकाम द्वारा जंगल जाने कि जानकारी दी जा रही, वही पड़ोसीयों ने बताया कि बीती रात दोनों के बिच बात वीवाद हुआ था, और सुबह देखा तो आग मे जलकर ब्रिज बाई कि मौत हो गई थी,


मामले मे स्थानीय व सरपंच ने घटना कि सुचना बांगो थाने मे दी सुचना पर घटना स्थल पर उपस्थित कटघोरा एसडीओपी प्रशांत सिंह ठाकुर, कटघोरा थाना प्रभारी तेज प्रताप यादव, बांगो थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा, सब स्पेक्टर शुक्लाल सिदार, अशोक खण्डेकर, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह, आरक्षक गजेंद्र सिंह घटना स्थल मे विवेचना अधिकारी महासिंह ध्रुवे कि सयुंक्त टीम, कोरबा से एफेसियल वैज्ञानिक व डाग स्क्वार्ड मौके पर पहुंचक़र जांच क़र रही मौके वारदात पे मर्ग कायम क़र पड़ोसियों व मृतिका के पति से पूछताछ कि जा रही है कि महिला कि आगजनी से मौत किन कारणों से हुई है जिसका पता लगाया जा रहा।