अशोकनगर के नक्षत्र मैरिज गार्डन में हुआ आध्यात्मिक सत्संग : NN81

Notification

×

Iklan

अशोकनगर के नक्षत्र मैरिज गार्डन में हुआ आध्यात्मिक सत्संग : NN81

14/01/2024 | January 14, 2024 Last Updated 2024-01-14T11:03:26Z
    Share on

 *अशोकनगर के नक्षत्र मैरिज गार्डन में हुआ आध्यात्मिक सत्संग*



गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट




*अशोकनगर।* अशोकनगर के नक्षत्र मैरिज गार्डन में रविवार 14 जनवरी 2024 को जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में एक दिवसीय जिला स्तरीय सत्संग का आयोजन हुआ।

सत्संग को LED के माध्यम से दिखाया गया इस कार्यक्रम में जिले भर से तमाम श्रद्धालु सत्संग सुनने के लिए पहुंचे। सत्संग कार्यक्रम तो बहुत होते है लेकिन ये सत्संग खास इसलिए रहा क्युकी ये सत्संग संत रामपाल जी महाराज जी का था क्युकी आज के समय में संत रामपाल जी महाराज जी ही एकमात्र ऐसे संत है जिनको गीता, वेद, कुरान, बाइबल, गुरुग्रंथ साहिब समेत सभी पवित्र ग्रंथो का ज्ञान है।

संत रामपाल जी महाराज जी ने बताया कि वर्तमान में जितने भी धर्मगुरु हैं उनमें से कोई तो शिवजी को सृष्टि का रचनहार बताते हैं कोई श्री विष्णु या देवी दुर्गा को जबकि सच्चाई तो ये है कि इन धर्म गुरुओं ने हमारे पवित्र सतग्रन्थों को गहराई से समझा ही नहीं दरअसल पवित्र वेदों पवित्र कुरान शरीफ वह पवित्र बाइबल के अनुसार कबीर परमात्मा है जिन्होंने 6 दिन में सृष्टि की रचना की और सातवें दिन तख्त पर जा विराजे। इतना ही नहीं संत रामपाल जी महाराज जी ने पवित्र अथर्ववेद कांड 4 अनुवाक 1 मंत्र 1 से 7 को खोलकर दिखाया व उंगली रखकर पढ़ा कि कबीर परमेश्वर ने सर्व सृष्टि की रचना की।

वही संत रामपाल जी महाराज ने आध्यात्मिक ज्ञान के साथ साथ सामाजिक कुरीतियां नशा, रिश्वत खोरी, चोरी जारी, भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों को समाप्त करने का विशेष संदेश दिया गया।

सत्संग सम्पूर्ण होने के बाद चायदृबिस्कुट की व्यवस्था की गई थी तथा कुछ इच्छुक श्रद्धालुओं ने संत रामपाल जी महाराज जी के ज्ञान से प्रेरित होकर निःशुल्क नाम उपदेश भी लिया।सत्संग में उपस्थित सेवादार संजू दास, देवेंद्र दास, राजा दास, जय दास, परमाल दास, गब्बर दास, अरविंद्र दास, दिनेश दास, अमोल दास, आदि सेवादार सत्संग में मौजूद रहे।