लोकेशन - नैनपुर
जिला - मंडला/एमपी
संवाददाता - सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए
9399424203
मतदाता दिवस पर नगर पालिका परिषद में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा शपथ दिलाई गई
नैनपुर - नैनपुर में शासन निर्देशानुसार आज दिनांक 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नगर पालिका हॉल में अध्यक्ष श्रीमति कृष्णा पंजवानी जी द्वारा शपथ दिलाई गई। जिस क्रम में मतदाताओं से अपील की गई कि लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमति कृष्णा पंजवानी, पार्षद श्री राजा राम शर्मा, श्री नितीन ठाकुर, श्री सुनील विश्वकर्मा पूर्व पार्षद श्री ओंकार यादव, पत्रकार बंधु श्री ओम प्रकाश सोनी,लेखापाल श्री अरुण यादव, कर्मचारी एवं आम नागरिक उपस्थित हुए।