राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर ब्रह्मा कुमारीज़ के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर के कार्यक्रम का आयोजन शांति सरोवर आष्टा में किया गया ।
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
सूर्या हॉस्पिटल व आनंदम नेत्रालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा संपूर्ण बीमारियों का निशुल्क उपचार व जांच निशुल्क की गई,
मुख्य अतिथि डॉक्टर्स -
डॉ. जितेश जी रोहरा ( जनरल सर्जन )
डॉ. अतुल उपाध्याय (नेत्र रोग विशेषज्ञ)
डॉ विजय कुमार (जनरल फिजिशियन)
डॉक्टर शीबा शेख (जनरल फिजिशियन)
नितेश जायसवाल (हरिओम मेडिकल )
सभी का विशेष सहयोग रहा।
जनमानस ने शिविर में जांच करवा स्वस्थ लाभ लिया ।