07 साल की मासूम नाबालिग का अपहरण करने वाले अंतरराज्यीय मानव तस्‍कर गिरोह को 24 घंटो में गिरफ्तार किया : NN81

Notification

×

Iklan

07 साल की मासूम नाबालिग का अपहरण करने वाले अंतरराज्यीय मानव तस्‍कर गिरोह को 24 घंटो में गिरफ्तार किया : NN81

11/02/2024 | February 11, 2024 Last Updated 2024-02-11T13:50:30Z
    Share on

 *07 साल की मासूम नाबालिग का अपहरण करने वाले अंतरराज्यीय मानव तस्‍कर गिरोह को 24 घंटो में गिरफ्तार किया*


*जितेंद्र सोलंकी रिपोर्टर सीहोर*


*07 साल की मासूम नाबालिग को सकुशल गिरोह से किया दस्तयाब शातिर गिरोह से घटना मे प्रयुक्त दोनो कार बरामद*


*दिनांक 10.02.24 को इच्छावर पुलिस को सुचना प्राप्त हुई कि थाना अन्तर्गत ग्राम डुंडलावा से कुछ अज्ञात लोगो द्वारा एक सफेद रंग की कार मे जबरन 07 साल की मासूम नाबालिक का अपहरण कर ले गये है। सुचना पर थाना इछावर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 363, 372 भादवि् के तहत मामला कायम किया गया।*

 


सूचना पर  पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्‍थी  तत्‍काल घटना स्‍थल पर पहुंचे एवं प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टीगत रखते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन मे  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भेरुदा दीपक कपूर एव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा आकाश अमलकर ने विभिन्न टीम बनाई एक टीमथाना प्रभारी इछावर कंचन सिह ठाकुर, दुसरी टीम थाना प्रभारी दोराहा राजेश सिन्हा तीसरी टीम थाना प्रभारी बिलकिसंगज अविनाश भोपले एव चौथी टीम चौकी प्रभारी अमलाहा अजय जोझा के नेत्रत्व मे गठीत कर अपह्ता की दस्तयाबी हेतु उचित निर्देश दिये।


पुलिस टीमो दवारा वरिष्ठ अधिकारीगणो से प्राप्त दिशा निर्देशो के पालन मे सर्वप्रथम अपहता के परिजनो से संदिग्ध कार एव अज्ञात लोगो के हुलिये की जानकारी एकत्रित की गई। साथ ही घटना स्थल के आस पास  रहने वाले एव घटना स्थल से उस समय निकलने वाले  वाहन चालको से उक्त कार के सम्बन्ध मे जानकारी एकत्रित की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा जब वारदात की पडताल की जा रही थी तो इछावर थाना मे पदस्थ सैनिक विक्रम सिह ठाकुर को जानकारी मिली कि अपहता के परिजनो दवारा बताये हुलिये के अज्ञात लोग घटना के एक दिन पहले घटना स्थल के आस पास घूम रहे थे। जिसकी तस्दीक हेतु पुलिस टीम द्वारा घटना के पहले एव बाद के पुरे शहर के सीसीटीव्ही फुटेज खगालने प्रारम्भ किये। जिसके आधार पर एक संदिग्ध सफेद रंग की कार पुलिस  को शहर के बाहर जाते दिखी । सीसीटीव्ही फुटेज मे दिखी कार की तस्दीक हेतु एक टीम थाना प्रभारी दोराहा राजेश सिन्हा एव उनि कमलेश चौहान के नेतृत्व मे रवाना की गई। 



अन्य पुलिस टीम द्वारा तकनीकि सहायता प्राप्त की उस आधार पर पुलिस को जानकारी प्राप्त हूई कि एक सदिग्ध जो घटना स्थल पर देखा गया था। जिसके प्रदेश के विभिन्न थानो मे अपहरण की वारदात को  अन्जाम देने के आपराधिक रिकार्ड प्राप्त हुये। । जिसकी कडी मे पुलिस ने उक्त संदिग्ध की सम्पुर्ण जानकारी एकत्रित की । इस तरह पुलिस टीमो द्रवारा घटना क्रम के सम्पुर्ण साक्ष्य एव कडी को एक दुसरे से जोडा जिसमे सीसीटीव्ही फुटेज मे सदीग्ध कार का दिखना , वारदान के एक दिन पुर्व सदीग्धो का घटना स्थल पर मौजुद होना एव पुलिस द्वारा आसपास के लोगो से मिली अज्ञात लोगो के हुलिये के जानकारी जिसके आधार पर सीहोर पुलिस टीम  ने घटना स्थल से 500 किलोमीटर दुर जिला शिवपुरी  के मायापुर गाव से ग्राम डुंडलावा से 07 साल की मासूम नाबालिक को कार से अपहरण कर  ले जाने वाले गिरोह के सभी सदस्यो को दबिश देकर हिरासत मे लिया । पुलिस टीम द्वारा गिरोह के सदस्यो से 07 साल की मासूम नाबालिक को सुरक्षित दस्तयाब किया गया। सभी शातिर अपराधी हैं पूर्व में अपराधिक रिकार्ड विभिन्न जिलों में है।  आरोपी दयाराम के विरूद्ध देवास, राजगढ में अपहरण एवं मानव तस्‍करी के प्रकरण हैं एवं एक प्रकरण में न्‍यायालय से सजा हुई हैं ।  


उक्त आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, अन्य जिलों में हुई इस तरह की वारदातों का खुलाशा होने की संभावना है । 


*तरीका ए वारदात*

गिरोह के सदस्य घटना स्थल के पास एक दिन पहले रात्रि मे रुके थे। दुसरे दिन ग्राम डुन्डलावा से नाबालिक को पानी देने के बहाने बुलाकर कार मे बिठा कर अपहरण कर ले गये थे। 


*गिरोह के सदस्य*

01 तिवारी कंजर पिता नात कंचर उम्र 30 साल निवासी पीपलरावा जिला देवास

02 राहुल पिता चिमन मालवीय उम्र 20  निवासी खेडावत थाना सिलसिलाई जिला शाजापुर

03 सुनिल उर्फ रिन्कु पिता गणेश कन्जर उम्र 28 साल निवासी मायापुर शिवपुरी

04 आजाद सिह पिता रामजी कन्जर उम्र 38 साल निवासी मायापुर शिवपुरी

05 धऱमराज पिता सरविन कजर उम्र 55 साल निवासा मायापुर जिला शिवपुरी

06 शाहरुख पिता अकबर उम्र 25 साल निवासी बाबडिया थाना इछावर जिला सीहोर 

07 दयाराम पिता हरिशंकर उम्र 46 साल निवासी खेडावद थाना थाना सलसलाई जिला शाजापुर

08 इकरा पति शाहरुख उम्र 20 साल निवासी बाबडिया थाना इछावर जिला सीहोर 


09 मागीबाई पति राहुल कन्जर उम्र 18 साल निवासी खेडावद थाना थाना सलसलाई जिला शाजापुर

सराहनीय भूमिका 

टीम -01

निरीक्षक कंचन सिह ठाकुर थाना प्रभारी इछावर, उनि कमलेश चौहान, उनि शिवलाल वर्मा सउनि मनोज गोस्वामी प्रधान आरक्षक धर्मेद्र ठाकुर , प्रधार आरक्षक विक्रम रघुवशी आरक्षक नरेन्द्र जाट महिला आर निशि महिला आरक्षक नेहा सैनिक देवेन्द्र सैनिक तिलक राम सैनिक विक्रम सिह ठाकुर सैनिक प्रेमसागर सैनिक राधेश्याम सैनिक रामसिह 

टीम- 02 

निरीक्षक राजेश सिन्हा थाना प्रभारी दोराहा , प्रधान आऱक्षक दयाल लवाना , प्रधान आरक्षक उमेश वर्मा ,आरक्षक प्रशान्त सैनिक राकेश

टीम- 03

उप निरीक्षक अविनाश भोपले थाना प्रभारी बिलकीसगंज, आरक्षक फैजल अहमद ,सैनिक विनोद पुरी

टीम- 04

उप निरीक्षक अजय जोझा चौकी प्रभारी अमलाहा , आरक्षक संजय चद्रवशी