आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, संभागायुक्त इन्दौर एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर के द्वारा गुरुवार को झाबुआ पहुंचकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 11 फरवरी 2024 के गोपालपुरा हवाई पट्टी के प्रस्तावित जनजातीय महासम्मेलन कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
N N 81
धार। झाबुआ 08 फरवरी, 2024। आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. ई रमेश कुमार, संभागायुक्त इन्दौर श्री माल सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राकेश गुप्ता ने गुरुवार को झाबुआ पहुंचकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 11 फरवरी 2024 के गोपालपुरा हवाई पट्टी के प्रस्तावित जनजातीय महासम्मेलन कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया।
इनके द्वारा संबंधित सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, मंच व्यवस्था, समस्त बैठक व्यवस्था, हेलीपैड व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्रीमती रेखा राठौर, अपर कलेक्टर श्री एस एस मुजाल्दा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ श्रीमती निशा मेहरा एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।