*स्वामित्व योजनांतर्गत जिले के 26 ग्रामों के कुल 2189 हितग्राही लाभान्वित*
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
धार-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजनांतर्गत अधिकार अभिलेख के वितरण झाबुआ जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किए जाने के परिप्रेक्ष्य में धार जिले के ग्रामों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।
एसएलआर मुकेश मालवीय ने बताया की जिले के 26 ग्रामों के 2189 हितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम जिले की तहसील मनावर, डही और कुक्षी की विभिन्न ग्राम पंचायतों में किया गया है। जिसके अंतर्गत दिनांक 5 अक्तूबर 2023 के उपरांत अंतिम प्रकाशित ग्रामों के हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख पत्रों का वितरण किया गया। जिसमें तहसील मनावर के 3 ग्रामों के 492 हितग्राही, तहसील डही के 6 ग्रामों के 589 तथा तहसील कुक्षी के 17 ग्रामों के 1098 हितग्राहियों को वितरण किया गया है। इस प्रकार जिले के कुल 26 ग्रामों के कुल 2189 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। उक्त अधिकार अभिलेख के प्राप्त होने से संबंधित हितग्राही को आबादी क्षेत्र में अपने मकान का स्वत्व का अभिलेख प्राप्त हुआ है, जिसकी सहायता से वह किसी भी बैंक से ऋण प्राप्त कर अपनी आजीविका को आसानी से चला सकते है।