छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
आईपीएल कि तर्ज पर पीपीएल क्रिकेट मैच के 8वे सीजन का आज से आगाज, पोड़ी उपरोड़ा हाई स्कुल मैदान मे होगा रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता।
ग्रामीण स्तर की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी पोड़ी प्रीमियर लीग आज से शुरू हो रही है. इस साल इस लीग का 8वां सीज़न खेला जाएगा. पीपीएल 2024 में लीग स्टेज में 9 टीमों के बीच कुल 72 मैच खेले जाएंगे. बता दें कि लीग स्टेज में हर एक टीम 16 मैच खेलेगी. पीपीएल 2024 का पहला मैच आज याने 4 फ़रवरी को खेला जा रहा, वहीं इस सीजन का फाइनल मुकाबला फरवरी के अन्तिम तिथि को निर्धारित किया गया है. पूर्व मे निर्धारित नियम के अलावा इस बार के पीपीएल में और भी कई नए नियम शामिल हुए हैं, जिसमे प्रतिदिन ब्रेथ लाइजर से खिलाड़ियों के माऊथ चेक कराई जाएगी जहाँ नशे कि हालत मे खिलाड़ि पाए जाने पर उसे बाहर कर दिया जायेगा, यही सभी नये नियम लागु किये गए हैं जो लीग को और रोमांचित बना देंगे। इस मैच कि खास बात यह है यह मैच पूरी तरह आईपीएल क्रिकेट मैच कि तर्ज पर आयोजित होता है, जिसमे टीम कों फाइनेंस करने के लिए ओनर द्वारा प्लेयर खरीदा जाता है। 9 टीमों के स्पान्सर नेटी (जेबीडी ब्लास्टर) , योगेंद्र (स्टार 11), विश्राम (विके लायन) , हेम सिंह(एमएसडी 7), राजेश(साइलेंट किलर ), चंदू (ब्लेक माम्बा), गोविन्द (डेंजर 11), भरिया( महाकाल 11), पप्पू (द मॉन्स्टर ) इन सभी ने इस सीजन के मैच के लिए टीम फाइनेन्स कि है। वही क्रिकेट संचालन मे मुख्य भूमिका अंकित पाल कि रहती है व इस सीजन पीपीएल क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के रूप मे सोनू वर्मा कों जिम्मेदारी दी गई है। लगभग एक महीने तक चलने वाले इस आयोजन से खिलाड़ियों समेत दर्शकों मे भी खुशियों का महौल बना रहता है।