वैष्णो देवी तीर्थ पद यात्री वीरेंद्र राठौर का सम्मान हुआ : NN81

Notification

×

Iklan

वैष्णो देवी तीर्थ पद यात्री वीरेंद्र राठौर का सम्मान हुआ : NN81

02/02/2024 | February 02, 2024 Last Updated 2024-02-02T11:25:46Z
    Share on

 वैष्णो देवी तीर्थ पद यात्री वीरेंद्र राठौर का सम्मान हुआ।


वीरेंद्र का संकल्प आम जन के भले का था इस कारण फलीभूत हुआ..... कैलाश परमार


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



आष्टा के समाजसेवी व्यवसायी वीरेंद्र राठौर ने आष्टा से वैष्णो देवी तीर्थ की यात्रा पैदल करने का संकल्प लेकर आष्टा वासियों से आशीष लेकर शुरू कर 32 दिन में 1850 किलोमीटर चल  कर तीर्थ स्थल पहुंच कर  मां वैष्णो देवी के दर्शन किए इससे पुर्व 92 बार वाहन से यात्रा कर मां के दर्शन कर वीरेंद्र मां में अनूठी आस्था रखते है


उधर से  वाहन से आष्टा लोटे वीरेंद्र राठौर का सम्मान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पूर्व नपाध्यक्ष आष्टा कैलाश परमार ने साथियों सहित किया ,उनके साथ पूर्व पार्षद सुनील सेठी मंडी व्यापारी प्रदीप राठौर समाज सेवी गण गुरुचरण परमार, जितेंद्र परमार, कमल परमार, ब्रह्म स्वरूपभाई, सुनील परमार ने भी वीरेंद्र राठौर का स्वागत सम्मान किया। पूर्व नपाध्यक्ष परमार ने पदयात्री वीरेंद्र राठौर के साहस और संकल्प की सराहना करते हुए कहा की अंचल आष्टा प्रदेश में इसी कारण अग्रणी है

की यहां की भूमि पर संकल्प वान जनों का निवास है , परमार ने आगे यह भी कहा की सही संकल्प अवश्य फलीभूत होते है। आस्थावान वीरेंद्र राठौर ने परमार एवम सेठी का शाल माला शाल से स्वागत किया। तथा मां वैष्णो देवी की प्रतिकृति और प्रसाद भी  भेंट की।