*माँ नर्मदा की कथा में राजा बलि व भगवान वामन का वर्णन*
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
कुक्षी।* ग्राम नर्मदा नगर तहसील कुक्षी के क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित नर्मदा महापुराण कथा खराड़ी वी नर्मदे हर माताजी प्रदा महापुराण कथा के तीसरे दिवस की कथा में भगवान वामन के बीच में भगवान वामन द्वारातीन पग भूमि मांगने के प्रसंग बताए गए और नर्मदा के पूर्ण तरीके से विस्तार से वर्णन किया गया भाई एवं बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन का भी उल्लेख किया गया मां नर्मदा की कथा में बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही भजन मां नर्मदा के भजनों पर भक्तगण खूब नाचे आज की कथा में संत सिंगाजी महाराज का भी उल्लेख किया गया आज शाम को कथा स्थल पर नर्मदा नगर की भजन मंडली के द्वारा सुंदरकांड का संगीत में प्रस्तुति की जावेगी एवं दिनांक 4 फरवरी को कथा के चौथे दिवस शाम को नानी बाई का मेरा कथा ग्राम एकल 12 के रामू भाई की भजन मंडली द्वारा प्रस्तुत की जावेगी कथा के अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन ग्राम नर्मदा नगर व चिकलधसाहट के शक्ल हिंदू समाज की ओर से किया गया है नर्मदा महापुराण कथा को सफल बनाने की अपील सकल हिंदू समाज द्वारा की गई है।