अखिल भारतीय कुर्मी समाज ने सोपा ज्ञापन : NN81

Notification

×

Iklan

अखिल भारतीय कुर्मी समाज ने सोपा ज्ञापन : NN81

02/02/2024 | February 02, 2024 Last Updated 2024-02-02T16:22:16Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

 संवाददाता संजीव शर्मा


स्लगन---- अखिल भारतीय कुर्मी समाज ने सोपा ज्ञापन।




गंजबासौदा विगत दिनों मुख्यमंत्री के गृह जिले में लोह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति को कुछ  असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रैक्टर से गिरा दिया गया था इसके विरोध में त्यौदा कुर्मी समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में समाज जनों ने मांग की है की जल्दी से जल्दी अपराधियों पर कार्यवाही की जाए जिस ट्रैक्टर द्वारा मूर्ति को गिराया गया है उसको राज सात कर उन सभी असामाजिक लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए अभिषेक पटेल ने बताया कि उक्त घटना पूर्ण निंदनीय है सरदार पटेल एक महापुरुष थे जिन्होंने 565 रियासतों में बटे देश को एकीकरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनकी मूर्ति के साथ ऐसा बरताव होने से संपूर्ण कुर्मी समाज में रोश व्याप्त है अगर उचित कार्यवाही नहीं हुई तो कुर्मी समाज संपूर्ण प्रदेश में आंदोलन करेगा इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भैरव सिंह कुर्मी रंबल पटेल मुकेश पटेल सरपंच अभिषेक पटेल गौरव पटेल भारत कुर्मी रोशन पटेल सभी कुर्मी समाज के लोग उपस्थित रहे।