कस्टम हायरिंग सेंटर से छोटे किसानो को उन्नत तकनीक की मशीनो की सुविधाऐं मिली : NN81

Notification

×

Iklan

कस्टम हायरिंग सेंटर से छोटे किसानो को उन्नत तकनीक की मशीनो की सुविधाऐं मिली : NN81

03/02/2024 | February 03, 2024 Last Updated 2024-02-03T11:10:46Z
    Share on

 कस्टम हायरिंग सेंटर से छोटे किसानो को उन्नत तकनीक की मशीनो की सुविधाऐं मिली - केंद्रीय दल 



भारत सरकार के केन्द्रीय दल ने ग्राम किलेरामा में किया कस्टम हायरिंग सेंटर का अवलोकन, किसानो से की चर्चा   


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



आष्टा:- केन्द्र सरकार द्वारा संचालित कस्टम हायरिंग योजना के तहत् ग्राम किलेरामा में संचालिक कस्टम हायरिंग सेंटर का केन्द्रीय सरकार के दल ने भ्रमण किया। भारत सरकार के कृषि लागत और मूल्य आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर विजयपाल शर्मा, सदस्य डॉ. नवीन पी. सिंह, अनुपम मित्रा, रतनलाल डागा, म.प्र. शासन किसान कल्याण और कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल, एम डी मण्डी बोर्ड, सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह, सहायक संचालक कृषि अभियांत्रिकी जिला सीहोर,एसडीएम आनंद सिंह राजावत ने ग्राम किलेरामा के प्रगतिशील कृषक मधुसुदन परमार, लोकेन्द्र परमार, लक्ष्मीनारायण परमार, हंसराज परमार के निवास पर कस्टम हायरिंग सेंटर का अवलोकन किया तथा कस्टम हायरिंग सेंटर के हितग्राही हंसराज परमार एवं किसानो से इस योजना के संबंध में चर्चा की।


उपस्थित किसान मधुसुदन परमार, लक्ष्मीनारायण परमार, इंदर सिंह परमार, ओमप्रकाश परमार, रामभरोस परमार, भीम सिंह परमार आदि ने केन्द्रीय अध्ययन दल को कस्टम हायरिंग सेंटर से किसानो को मिल रहे लाभ के विषय में बताया। प्रगतिशील किसान इंदर सिंह परमार ने कहा कि कस्टम हायरिंग से छोटे किसानो को उन्नत तकनीकि की मशीने आसानी से मिल जाती हैं, जिससे उन्हे इन मशीनो को क्रय करने के लिए व्यय नही करना पडता हैं। कस्टम हायरिंग सेंटर से आसपास के किसानो का समय,श्र्रम एवं लागत की बचत होती हैं। केन्द्रीय दल ने किसान  प्रगतिशील कृषक लोकेन्द्र परमार, प्रहलाद सिंह परमार, गोपाल सिंह परमार, प्रेम सिंह परमार से चर्चा करते हुए पूछा कि किसान लोग नरवाई ना जलाऐ तो उससे उन्हे क्या नुकशान होगा। किसानो ने अध्ययन दल को बताया कि नरवाई खेतो में नही रह पाये ऐसी मशीने यदि उपलब्ध हो जाऐ तो खेतो की नरवाई जलाने की समस्या हल हो जाऐगी। क्योकि उन्हे बार बार जुताई करने से लागत भी बढती हैं। किसानो ने केन्द्रीय दल से उपज के दाम बढवाये जाने का भी अनुरोध किया। केन्द्रीय अध्ययन दल के अधिकारियो का ग्राम किलेरामा सरपंच राकेश परमार, पूर्व सरपंच जगदीश परमार, पूर्व सरपंच मधुसुदन परमार, श्रीराम परमार, हितग्राही हंसराज परमार, लक्ष्मीनारायण परमार ने पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर किसान प्रहलाद सिंह परमार, दिनेश परमार, ओमप्रकाश परमार, रामभरोस परमार, विक्रम परमार, इंदर सिंह परमार, गोपाल सिंह परमार, अशोक परमार, भीम सिंह परमार, छोटेलाल परमार, जगदीश परमार, नरेश परमार, मनमोहन परमार, प्रशांत परमार, नीलेश परमार आदि मौजूद थे।  

सुजान मेवाडा, हेमंत परमार, कृपाल विश्वकर्मा, राम सिंह सेन, उर्जन मालवीय, सुरेश मालवीय, कमल जागंडा मौजूद थे।