श्रीमती रेखा अग्निहोत्री का तेरहवीं
श्रद्धांजलि कार्यक्रम आज
फोटो
बैतूल। भौंरा निवासी वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार (के.के.) अग्निहोत्री की धर्मपत्नी तथा राजकुमार व वरिष्ठ पत्रकार कैलाश प्रसाद (के.पी.) अग्निहोत्री की भाभीजी तथा राजा, विशाल व नकुल अग्निहोत्री की माताजी श्रीमति रेखा अग्निहोत्री का 21 जनवरी रविवार को एकादशी के दिन ऋषिकेश (हरिद्वार) में दुखद निधन हो गया था जिनकी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आज भौरा में उनके निज निवास में रखा गया है।
अग्निहोत्री परिवार ने अपने समस्त परिजनों , ईस्ट मित्र , शुभचिंतक, पत्रकार साथियों से अपेक्षा जाहिर की है कि
सभी 2 फरवरी दिन शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से पटेल कालोनी में स्थित निज निवास में आयोजित श्रद्धांजलि (तेरहवीं रसोई ) कार्यक्रम में शामिल होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए तथा शोक संतृप्त अग्निहोत्री परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना करेंगे ।
गौरतलब है की वरिष्ठ पत्रकार के के अग्निहोत्री की धर्मपत्नी और केपी अग्निहोत्री की भाभी श्रीमती रेखा अग्निहोत्री का देव लोकगमन 21जनवरी को ऋषिकेश हरिद्वार में हो गया था जिनकी अंतिम संस्कार 21जनवरी रविवार को ही ऋषिकेश (हरिद्वार) के त्रिवेणी मोक्षधाम में किया गया था।
ॐ..शांति..शांति 💐👏🛕