विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया
गंजबासौदा आज नगर में सब जेल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ जिसमें न्यायाधीश शशांक सिंह राजपूत ने कारागार में बिधिक साक्षरता शिविर में नियम बा अधिकारों का उल्लेख किया जेलर आलोक भार्गव ने अपने उद्बोधन में नियम व अधिकारों को व्यक्त किया
इस मौके पर जेल में कैदी ब् जेल स्टाफ मौजूद रहा विधिक साक्षरता शिविर महीने में प्रथम शनिवार को जेल में आयोजित किया जाता है