खबर: पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिन कानपुर में हो सकती है बारिश और पढ़ सकते हैं ओले।
मौसम विभाग के अनुसार कानपुर में अगले 24 घंटे में मौसम में बदलाव की संभावना है। 4 और 5 फरवरी को कानपुर में कई जगहों पर बारिश और कई जगहों पर बारिश के साथ ओले पड़ने की आशंका जताई है। सीएसए के मौसम विभाग प्रमुख डॉक्टर एस एन पांडे ने बताया कि पिछले कई दिनों से पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता बनी हुई। पश्चिमी विक्षोभ लगातार आने से मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कई तरह के मौसम चक्र के कारण कानपुर समेत पूरे प्रदेश पर उसका असर पढ़ने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद ,जालौन व आसपास के जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर