विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन नागरिक सेवा समिति द्वारा चश्मा केंद्र का शुभारंभ
गंजबासौदा सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ द्वारा नेत्र शिविर नागरिक सेवा समिति एवं सिंधी समाज के सहयोग से बुधवार को सेवा सदन आंख जांच एवं चश्मा केन्द्र का शुभारंभ किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीतू रघुवंशी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गायत्री रघुवंशी ने की एवं विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री मती लीना जैन ,विशेष अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमती रीता देवी भावसार, विशेष अतिथि के रूप में सुरेश आवत रामानी ट्रस्टी सेवा सदन, विशेष अतिथि पी एस राठौर एग्जूगेटिव ऑफिसर सेवा सदन,विशेष अतिथि दीदी भारती जन्यानी सीनियर मैनेजर सेवा सदन,विशेष अतिथि मनोज धाबड़िया कैंप मैनेजर ,विशेष अतिथि हेमन दास मघवानी एवं कांतिभाई शाह नागरिक सेवा समिति अध्यक्ष उपस्थित थे
उपस्थित सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम भगवान श्री राम दरबार एवं सेवा के पुरोधा संत शिरोमणी श्री हिरदाराम साहिब जी के चित्र के समक्ष दीप प्रजल्लन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को विधिवत आरंभ किया गया
तत्पश्चात सभी अतिथियों एवं ट्रस्टीयौ द्वारा मील रोड हितकारिणी धर्मशाला के पास नवनिर्मित आंख जांच एवं चश्मा केंद्र का फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया गया
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का शाल श्रीफल भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया गया
इस आंख जांच केंद्र पर न्यूनतम दर पर कुशल नेत्र चिकित्सकों द्वारा आंखों की जांच कर उचित परामर्श दिया जाएगा एवं न्यूनतम दर पर आंखों की जांच कर चश्मे भी दिए जाएंगे