ग्राम वासियों ने लगाया घटिया निर्माण का आरोप : NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम वासियों ने लगाया घटिया निर्माण का आरोप : NN81

09/02/2024 | February 09, 2024 Last Updated 2024-02-09T15:22:11Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

 संवाददाता संजीव शर्मा


 

सलग्न-- ग्राम वासियों ने लगाया घटिया निर्माण का आरोप।



गंजबासौदा ग्राम बेरखेड़ी किरार में बनाई जा रही पानी की टंकी निर्माण को लेकर ग्राम वासियों मैं काफी उत्साह था कई दशकों से ग्राम बेरखेड़ी किरार में पेयजल की किल्लत के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है आवश्यकता अनुसार लाना पड़ता है पानी की टंकी के निर्माण को लेकर लोगों में काफी उम्मीदें जाग उठी थी कि अब हमारे गांव का भविष्य बेहतर होगा ग्रामीणों ने ठेकेदार पर घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कहां है की जल निगम द्वारा बनाई जा रही पानी की टंकी के निर्माण में ठेकेदार की बनवाने के चलते घटिया निर्माण किया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई है लेकिन अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ने उचित कार्यवाही पर संज्ञान नहीं लिया ग्रामीण मेहताब सिंह धाकड़ ने बताया कि गांव में 1200 लोगों की आबादी है साथ ही इसका पानी तीन गांव का पहुंचने की बात कही जा रही है इसकी तराई भी सही ढंग से नहीं हो रही है इसमें उच्च गुणवत्ता युक्त पदार्थ का उपयोग नहीं हो रहा है हम सभी चाहते हैं कि टंकी निर्माण और बेहतर किया जाए।