केमिस्ट और ड्रगिसट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान समारोह : NN81

Notification

×

Iklan

केमिस्ट और ड्रगिसट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान समारोह : NN81

11/02/2024 | February 11, 2024 Last Updated 2024-02-11T17:38:50Z
    Share on

 नैनपुर

मंडला/एमपी

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203


केमिस्ट और ड्रगिसट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान समारोह




नैनपुर - दिनांक 09/02/204 को नैनपुर केमिस्टों के द्वारा मण्डला केमिस्ट&ड्रगिस्ट एसोसिएशन के निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमे नैनपुर, निवारी, चिरैडोंगरी, पिंडरई एवं आसपास के केमिस्ट साथियों ने अपनी सहभागिता दी।कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार पाण्डेय एवं मुख्य अतिथि वर्तमान औषधि निरिक्षक "श्री विवेकानंद यादव एवं निवर्तमान औषधि निरीक्षक "श्री शरद जैन" थे।कार्यक्रम प्रारम्भ होने के पूर्व सभी केमिस्ट साथी द्वारा हमारे बम्हनी के वरिष्ठ केमिस्ट साथी श्री श्याम सुन्दर अग्रवाल जी की धर्म पत्नी (स्व. श्रीमती सुशीला देवी जी अग्रवाल)के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के प्रथम सोपान में  जिला सचिव mcda विपिन बजाज एवं महिला जिला उपाध्यक्ष श्रीमती साबरी बेगम द्वारा,एवं  श्री पराग दुबे सह-सचिव mcda ने कैमिस्टों का उत्साह वर्धन किया एवं संगठनात्मक बिषय पर चर्चा की,अध्यक्ष mcda  श्री सुनील पाण्डेय जी ने साथी केमिस्टों को  केमिस्ट एकता,आपसी भाईचारा, एवं दवा दुकान संचालन में उपयोगी सुझाव दिए।इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम के आयोजन एवं सफलता मंे 

श्री अजीत सिंह बग्गा संभागीय सचिव mpcda, श्री कमल चावला मार्गदर्शक mcda, 

श्री अमित दास जिला उपाध्यक्ष mcda,श्री सत्येन्द्र तिवारी एवंश्री प्रदीप मिश्रा ब्लॉक उपाध्यक्ष नैनपुर की अहम भूमिका रही।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वर्तमान औषधि निरीक्षक  

श्री विवेकानंद यादव जी ने दवा दुकान में विक्रय बिल काटने एवं शेडयूल H1 की जानकारी रखने के लिए कंप्यूटर की भूमिका पर प्रकाश डाला एवं निवर्तमान औषधि निरीक्षक श्री शरद जैन जी ने अपने मण्डला जिले के कार्यकाल को याद करते हुए सभी केमिस्टों को आभार व्यक्त किया।इस कार्यकर्म सफल आयोजन में हमारे जिला पदाधिकारी 

श्री विजय बहादुर सिंह कोषाध्यक्ष mcda, श्री मुकेन्द्र मौर्य संगठन सचिव,mcda श्री अखिल सिहारे 

विशेष आमंत्रित सदस्यmcda

एवमश्री सुनील जैन दीप मेडिकल पिंडरई,श्री आनंद जैन आनंद मेडिकल पिंडरई,श्री राजेश पटेल ,अनन्या मेडिकल पिंडरई,

श्री प्रजय जैन प्रजय मेडिकल पिंडरई,श्री अनुराग जैन 

सन्मति मेडिकल पिंडरई,

श्री डी के जैन लवली मेडिकल नैनपुर,श्री रितेश जैन, 

चौधरी मेडिकल पिंडरई,

श्री लवली बग्गा बग्गा मेडिकोज नैनपुर,श्री शुभम साहू 

शुभम मेडिकल नैनपुर,श्री हीरेन्द्र ठाकुरनित्या मेडिकल नैनपुर,

श्री वीरेंद्र ठाकुर ठाकुर मेडिकल नैनपुर,श्री जय नागरानी ज्योति मेडिकल नैनपुर,श्री पंकज जैन 

पंचशील मेडिकल नैनपुर,

श्री संजय नागपाल श्रीदास मेडिकोज नैनपुर,श्री संजय ठाकुरता  रितु मेडिकल नैनपुर,

श्री नितिन नागपाल कौशल्या फार्मा नैनपुर,श्री अरविंद चौबे 

नर्मदा मेडिकल नैनपुर,

श्री राजू पटेल ज्योति मेडिकल चिरई डोंगरी,श्री आशीष तिवारी 

तिवारी मेडिकल डिठौरी,श्री दीपक बंदेवार एस के फार्मा नैनपुर,केमिस्ट साथी उपस्थित रहे। और सभी ने मिलकर भविष्य में अपने व्यापार कैसे सुगम और लाभप्रद बनाए एवम आने वाली समस्या दूर करे इस विषय पर आपस एवम सभी जिला पदाधिकारियों से चर्चा की।