नव नियुक्त मुख्य नगर पालिक अधिकारी स्वच्छता को लेकर दिखीं एक्शन मोड़ में : NN81

Notification

×

Iklan

नव नियुक्त मुख्य नगर पालिक अधिकारी स्वच्छता को लेकर दिखीं एक्शन मोड़ में : NN81

09/02/2024 | फ़रवरी 09, 2024 Last Updated 2024-02-09T17:25:24Z
    Share on

 नैनपुर

मंडला/एमपी

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर 

9399424203


 नव नियुक्त मुख्य नगर पालिक अधिकारी स्वच्छता को लेकर दिखीं एक्शन मोड़ में 

    गोदाम संचालक और फेक्ट्री संचालक को स्वच्छता को लेकर दी हिदायत



नैनपुर - नैनपुर आज सुबह से ही नैनपुर नगर पालिका परिषद में कुछ दिन पहले ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी का पद भार सम्हाली हुई मुक्त नगर पालिका अधिकारी अंकिता बर्मन कुछ अलग अंदाज में नजर आईं।उनके द्वारा स्वच्छता को लेकर पूरे नगर पालिका स्टाफ के साथ निरक्षण करते मिली।उनके द्वारा स्वच्छता सुपरवाइजर और स्वच्छता दूतों को अपने कार्य के प्रति सजग रहने और सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने को कहा।उसके उपरांत उनके द्वारा वार्ड नम्बर 14 में नड्डा फैक्टरी के पास मुरम डालकर गंदे पानी की निकासी को रोक दिया गया है जिस पर उसे संज्ञान में लेकर तुरंत मुरम हटाने और गंदे पानी को नाली या पाइप डालकर निकासी करने को कहा ।साथ ही वहां स्थित गोदाम मालिक और फैक्टरी मालिक से दस्ता वेज दिखाने के लिए कर्मचाइयों को निर्देश दिए।

वाइट - अंकिता बर्मन मुख्य नगर पालिका अधिकारी नैनपुर।