नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने की मुहिम की शुरू, पर मंडी रोड से बसों का आवागमन बन्द नही जिससे जनता परेशान : NN81

Notification

×

Iklan

नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने की मुहिम की शुरू, पर मंडी रोड से बसों का आवागमन बन्द नही जिससे जनता परेशान : NN81

07/02/2024 | February 07, 2024 Last Updated 2024-02-07T13:53:10Z
    Share on

 *नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने की मुहिम की शुरू, पर मंडी रोड से बसों का आवागमन बन्द नही जिससे जनता परेशान*


धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 





बदनावर। नगर में फैली अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर परिषद ने मुहिम शुरू की। इससे अतिक्रामको में हड़कंप मच  गया। कई दुकानदारों ने तो स्वेच्छा से अपना अवैध कब्जा हटा लिया। किन्तु कुछ जगह विवाद की स्थिति पैदा होने पर निकाय ने सख्ती से अतिक्रमण हटाया। मंडी रोड से बुसोक आवागमन बन्द नही होने से जनता परेशान है। जबकी इस रोड पे बैंक, नगर परिषद , अनाज मंडी एवं स्कूल भी है पर नगर परिषद का ध्यान इस रोड पे नही है


नगर में बेतहाशा अतिक्रमण से सड़के संकरी हो गई थी। खासकर उन प्रमुख मार्गों पर जहां यातायात का दबाव सबसे अधिक रहता है। अतिक्रमण से नगर में यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी तथा दिनभर जाम की स्थिति निर्मित होती थी। इस संबंध में नगरवासियों ने नगर परिषद के साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर कई बार शिकायत की है। इस पर नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने की शुरूआत की गई। इसके लिए 5 दिन पूर्व नगर में मुनादी भी करवाई की गई थी। बावजूद इसके अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ जगह कर्मचारियों को विरोध का सामना भी करना पड़ा। जबकि कुछ लोगों ने स्वच्छता से ही अमले के आने से पूर्व अपना अतिक्रमण हटा लिया था। हालांकि कुछ दुकानदारों ने अमले के जाने के बाद फिर से कब्जा जमा लिया है। जबकि कुछ स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ मुहिम रंग लाई है।