प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के, ११फरवरी को झाबुआ आगमन को लेकर झाबुआ आलीराजपुर धार सहित जिले की बैठक सम्पन्न : NN81

Notification

×

Iklan

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के, ११फरवरी को झाबुआ आगमन को लेकर झाबुआ आलीराजपुर धार सहित जिले की बैठक सम्पन्न : NN81

05/02/2024 | February 05, 2024 Last Updated 2024-02-05T10:26:57Z
    Share on

 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के, ११फरवरी को झाबुआ आगमन को लेकर झाबुआ आलीराजपुर धार सहित जिले की बैठक सम्पन्न 


*जिस प्रकार हर घर भगवा है हर मन भी भगवा दिखना चाहिए ▶️ विष्णु दत्तजी शर्मा*


*जनजाति सम्मेलन में सभी को सहभागिता सुनिश्चित करें▶️ हितानंद जी शर्मा*







धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया



धार। आज भारत के यशस्वी, लोकप्रिय प्रधान सेवक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के, २२जनवरी,को अयोध्या में राममंदिर की प्रतिष्ठा सम्पन्न करने के बाद प्रथम मध्यप्रदेश दौरे एवं लोकसभा चुनावों के शंखनाद करने के लिए दिनांक, ११, फरवरी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर चार जिलों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन एक निजी गार्डन में किया गया उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि

विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जन नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के दिनांक, ११,फरवरी के झाबुआ दोरे को लेकर महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी शर्मा, लोकसभा चुनावों के प्रदेश प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह जी, सहप्रभारी श्री सतीश जी उपाध्याय, श्री जयपालसिंह जी चावड़ा, महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चोहान, क्षेत्र के सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भुरिया, जिला संगठन प्रभारी हरिनारायण जी यादव अलिराजपुर जिला अध्यक्ष मकु परवाल, आदि मंचासिन नेताओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुई 

उक्त महत्वपूर्ण बैठक का शुभारंभ  अतिथियों द्वारा मां भारती, डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर किया गया 



*जिस प्रकार हर घर भगवा है हर मन भी भगवा दिखना चाहिए ▶️ विष्णु दत्तजी शर्मा*

महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री विष्णु दत्तजी शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा की आप सभी का दाईत्व है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के दोरे में पहुंचने के लिए पुरी प्लानिंग करके इस अवसर को अविस्मरणीय बनाये हमारे पास समय कम है परन्तु हम जब झाबुआ आ रहे थे तब हमें हर घर में भगवा ही नजर आ रहा था ठीक उसी तरह प्रधानमंत्रीजी के दोरे के दौरान हर मन भी भगवा दिखना चाहिए आपने दुनिया के लोकप्रिय नेता का मध्यप्रदेश के झाबुआ से लोकसभा चुनावों के आगाज करने को भी ऐतिहासिक क्षण बताया 

*जनजाति सम्मेलन में सभी को सहभागिता सुनिश्चित करें▶️ हितानंद जी शर्मा*


इस के पुर्व प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत जनजाति समाज के प्रतिक,तिर कमान,फालिया, आदि से करना चाहिए तथा हमारी शानदार गौरवशाली जनजाति परंपरा के अनुसार उनका स्वागत करना है यह सम्मेलन जनजाति सम्मेलन हे लेकिन हमें भारतीय जनता पार्टी के नाते सभी को सामुहिक सहभागिता सुनिश्चित करते हुए मोदी जी का स्वागत करना है इस जनजाति सम्मेलन में डेढ़ लाख लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है जिसे देखते हुए हमें पन्द्रह विधानसभा क्षेत्र से दस दस हजार कार्यकर्ता की उपस्थिति सुनिश्चित करना है सभी बुथो पर क्षेत्र के हर फलियों (मोहल्ले) की उपस्थिति भी सुनिश्चित करें प्रभु श्री रामजी माता शबरी के घर गए थे ठीक उसी तरह प्रधानमंत्रीजी बाईस जनवरी को रामजी की प्रतिष्ठा के बाद पहली बार मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों में पधार रहे हैं हमें उनका स्वागत भी उसी अनुसार करना है

*हर घर में जाना है हर कुंडी खटकाना है प्रदेश चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह*

लोकसभा चुनावों के प्रदेश प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह जी ने प्रधानमंत्री के आगामी दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं से हर घर जाकर हर घर की कुंडी खटखटाने का आह्वान किया

स्वागत भाषण भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भुरिया ने दिया एवं बैठक का संचालन जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी ने एवं आभार अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर ने व्यक्त किया उसके पश्चात अतिथि जिला भाजपा कार्यालय पर भी गये एवं चेतन्य मार्गं (मेघनगर रोड़) पर संसदीय क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया