राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 8 /2/24 को शासकीय महाविद्यालय पीजी कॉलेज गुना में मानसिक स्वास्थ्य सेमिनार का आयोजन किया गया
जिसमें जिला चिकित्सालय गुना के मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर. एस .भाटी द्वारा कॉलेज के छात्र छात्राओं को मानसिक बीमारी जैसे एंजायटी, डिप्रैशन, ओसीडी, शिजोफ्रेनिया, इंपल्सिव बिहेवियर चिड़चिड़ापन उदासी आदि के बारे में समझाया गया डॉक्टर भाटी द्वारा बच्चों को नशीले मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव से कैसे बचा जा सकता है के बारे में भी जानकारी दी गई सेमिनार में डॉक्टर भाटी ने बढ़ते हुए मोबाइल एडिक्शन के दुष्प्रभाव व उसकी लत से कैसे बचा जा सकता है के बारे में भी छात्र-छात्राओं को समझाया गया
उपस्थित छात्र-छात्राओं ने भी अपने लक्ष्य की प्राप्ति कैसे करें और कार्य में आने वाली मानसिक परेशानी से कैसे बचें के बारे में बात की डॉ भाटी द्वारा बच्चों को बड़े ही सरल शब्दों में समझाया गया डॉ भाटी द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जारी टेली मानस व मनहित एप के बारे में भी समझाया गया और बताया गया कि कोई भी व्यक्ति 14416 पर कॉल करके या अपने मोबाइल में मनहित एप इंस्टॉल करके स्वयं का आकलन कर सकता है इस मौके पर शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य बी .के. तिवारी और कालेज स्टाफ शिक्षक उपस्थित रहे मनकक्ष से मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस. एस. भाटी के साथ में मनोरोग नर्सिंग ऑफिसर रवि सिंह यादव उपस्थित रहे रवि सिंह यादव द्वारा बच्चों को IEC मटेरियल पंपलेट आदि बांटे गए