खबर शहडोल : NN81

Notification

×

Iklan

खबर शहडोल : NN81

19/02/2024 | February 19, 2024 Last Updated 2024-02-19T15:11:50Z
    Share on

 व्योहारी   व्यरो

संवाददाता विकास कुमार यादव



व्योहारी ,थाना 

अंतर्गत बनास नदी( बोडिहा) से हो रहे  रेता का अवैध उत्खनन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है सो रहे जिम्मेदार

लेकिन नगर व्योहारी मे प्रशासन की मौजूदगी पर ओवरलोड वाहनों का जलजला बरकरार है 

थाना  के सामने से ही ओवरलोड वाहन सारा दिन गुजरते हैं लेकिन इन ओवरलोड वाहन चालकों पर क्यों कार्यवाही नहीं होती है

इतना ही नही  बल्कि यातायात  में प्रशासन द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है लेकिन वजह यह है कि वाहन चेकिंग तो होती है पर ओवरलोड वाहन रेता  लेकर निकलते हैं इन पर क्यों नहीं हो रही है जबकि छोटे वाहन चालकों पर ही कार्यवाही कर अपनी ड्यूटी निभाती है पुलिस, बड़ी बात तो यह है कि शासन के तमाम प्रयासों के बाद भी ओवरलोड वाहनों का संचालन बेधड़क हो रहा है, 

लेकिन फिर भी इनपर कोई अंकुश नही लग पा रहा है / कई वाहन दिनभर सड़को पर छमता से अधिक लेकर निकल रहे है 

जबकि 

यातायात सुरक्षा को लेकर पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाता है विभाग की टीम समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को तेज गति से बाहन, न चलाए  व क्षमता से अधिक ओवरलोड लेकर ना चलने की हिदायत देती है लेकिन पुलिस  इन पर क्यों ओवरलोडिंग कर वाहनो को  सड़कों पर क्यो  दौड़ा रही  हैं


उसे साफ नजर आता है की पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रि नहीं है  नियम है कि क्षमता से अधिक भार न लादा जाए लेकिन इस नियम का शहर व्योहारी क्षेत्र के आस पास बनास नदी बोडिहा मे चल रहे रेता का  अवध उत्खनन  थमने  का नाम नहीं ले रहा है  ओवरलोड ट्रैक रेता लेकर निकल रहे है, 

बड़ी बात यह है कि ओवरलोड वाहन निकलने से शहर में किसी समय कहीं भी हादसा होने का आशंका बनी रहती है जबकि पुलिस प्रशासन की लापरवाही देखी जा  रही हैं  इस वाहनों को पुलिस प्रशासन  

ओवरलोडिंग वाहनों पर तत्काल 

जांच वा रोके जाने  की मांग की जाती है