छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
ग्राम बरतरई मे श्री अखंड पंच दिवसी रामायण का समापन, भक्तो मे रहा काफी उत्साह
पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम बरतरई मे आयोजित श्री अखंड पंच दिवसी रमायण का कल समापन हुआ, इस आयोजन मे अनेक रामायण मण्डलियो ने राम भजन प्रस्तुति देकर व कथा वाचक द्वारा श्री राम कथा सुनाकर सभी ग्राम वासियो व श्रोता समाज कों अनुग्रहित किया, इस आयोजन मे ग्रामीण राम भक्तो कि विषेस भूमिका रहि। श्री अखंड रामायण पाठ के आचार्य श्री हरनारायण त्रिपाठी जी ( बींझरा वाले)
जाजमान दिल हरण / मदीना, मनोरजन सिंह / श्रीमती प्रेमलता, मंतोष /श्रीमती प्रियंका, सरोज कुमार /श्रीमती निर्मला, विजय पाल / श्रीमती दीप कँवर । अध्यछ नोनेन्द्र पाल, उपाध्यक्ष जयपाल सिंह, कोसाध्यछ जय रंजन सिंह, सचिव मनहरण दास महंत, मंच संचालक श्री सुखदेव सिंह ,मंजल सिंह , सरपंच छत्रपाल सिंह कँवर (ग्राम बर्तराई), सदस्य श्री सोहन दास , श्री राम कुमार ,श्री फूल सिंह ,श्री बिसम्बर सिंह, श्री संतोष कुमार ,श्री सुरभावन जिसमे समत्त ग्राम वासी का विशेष सहयोग रहा।