प्रधानमंत्री सड़क योजना में बनाया गया सीसी रोड में भारी भ्रष्टाचार : NN81

Notification

×

Iklan

प्रधानमंत्री सड़क योजना में बनाया गया सीसी रोड में भारी भ्रष्टाचार : NN81

05/02/2024 | February 05, 2024 Last Updated 2024-02-05T15:04:01Z
    Share on

 प्रधानमंत्री  सड़क योजना में बनाया गया सीसी रोड में भारी भ्रष्टाचार।



अरनियाकला (शिव प्रसाद अकेला) एक तरफ तो सरकार सड़कों के निर्माण के लिए पैसा पानी की तरह बहा रही है ताकि हर गांव में पक्की सड़क बने और ग्रामीणो को आवागमन में परेशानी न हो परन्तु सरकार की इस मशां  पर चंद पैसों के लालच में आकर  अधिकारीयो व कर्मचारियों की मिली भगत के से घटिया निर्माण से  ठेकेदार बाज नहीं आ रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण  समीप ग्राम बासलां जो ग्राम पंचायत पचंदेहरिया में लगता है जिसमें बासलां से अरण्डीया जोड तक 14 किलोमीटर सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना में स्वीकृत हुआ था जीसका निर्माण कार्य भी हुआ जिसमें बासलां पुल से प्राथमिक विद्यालय तक सीसी रोड ठेकेदार द्वारा बनाया गया जिसकी दोनों तरफ की साइड भी नहीं भरी गई और न ही दोनों और नाली का निर्माण किया गया इस सीसी रोड को बनायें तीन महीने भी नहीं हुए और अभी से उखड़ने लगा है  समय पर तराई नहीं होने की वजह से  सीमेंट भी वाहन निकलते ही धुल जेसी उड रही इस घटिया निर्माण की शिकायत ग्रामीणों द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई है ग्रामीणों धरम सिंह विजेन्द्र राजपुत विकास राजपूत अर्जुन राजपूत ने बताया की सीसी रोड़ बने अभी तीन महीने भी नहीं हुए हैं और यहां रोड़ अभी से अनेक जगहों से उखड़ने लगा है वाहन निकलते ही भयंकर सीमेंट व धुल उड़ती है जिससे हमें घरों में बैठना भी दुश्वार हो गया है ठेकेदार को भी साइड भरने और नाली निर्माण की बात कहीं थी लेकिन ठेकेदार द्वारा नहीं आज यहां भी नहीं किया गया