जटगा मे रक्तदान शिविर का आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

जटगा मे रक्तदान शिविर का आयोजन : NN81

14/02/2024 | February 14, 2024 Last Updated 2024-02-14T16:23:48Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपुत

स्लग :- ग्राम जटगा मे रक्तदान शिविर का आयोजन



पोड़ी उपरोड़ा के जटगा मे पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 40 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। जटगा नवयुवक सेवा समिति, कटघोरा ब्लड सेंटर व एस जे आर यूथ फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान मे इस शिविर का आयोजन किया गया, जहाँ 40 रक्त दान दाताओं ने रक्त दान किया।  जटगा, तुमान ,रावा ,घुमानीडांड, तलमली, आदि ग्रामो से मित्रो के सहयोग से इस आयोजन को सफल बनाया गया, इस आयोजन कि शुरुआत बसंत पंचमी के शुभअवसर पर मा सरस्वती कि पूजा अर्चना कर कि गई, वही आयोजन के पदाधिकारियों ने लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक कर उन्हें रक्तदान के महत्व की जानकारी दी।


उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है। इसके माध्यम से कई जिंदगी बचाई जा सकती हैं। लोगों को 3 महीने में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। साथ ही अपने दोस्तों, संबंधियों को भी रक्तदान के लिए जागरूक करना चाहिए। जिससे किसी जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके। शिविर मे एसजेआर फाउंडेशन के कार्यकर्ता साथ ही नवयुवक सेवा समिति से अनोज गुप्ता, शशांक शुक्ला, रिषभ सिंह, कैलास महंत, नरेशचंद्र पटेल, रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।