स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नंदराम सोनानिया की पुण्यतिथि पर हुआ निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नंदराम सोनानिया की पुण्यतिथि पर हुआ निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन : NN81

07/02/2024 | February 07, 2024 Last Updated 2024-02-07T15:16:07Z
    Share on

 *शाजापुर ( मध्यप्रदेश) से शिव प्रसाद अकेला की रिपोर्ट*




स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नंदराम सोनानिया की पुण्यतिथि पर हुआ निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन




 अरनियाकला  (शिव प्रसाद अकेला)स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय नंदराम सोनानिया की 11वीं पुण्यतिथि उनके समाधि स्थल  अरनियाकला  में मनाई गई इस दौरान एक विशाल नेत्र शिविर का निशुल्क का आयोजन किया गया जिसमें विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों द्वारा मरीजों की आंखों का परीक्षण कर उन्हें उचित सलाह दी गई इस शिविर में 150 मरीजों की आंखों की जांच की गई जिसमें 35 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए जिनको उपचार के लिए सेवा सदन अस्पताल संत हिरदाराम नगर ले जाया जाएगा शिविर का शुभारंभ  सादे कार्यक्रम में हुआ़ जिसमें अध्यक्ष के रूप में   पूर्व सरपंच रामप्रसाद सेनानिया उपस्थित थे


कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सेवा सदन चिकित्सालय के ट्रस्टी खुशीराम आचार्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे जिन्होंने श्री सोननिया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहां की उनके द्वारा हमेशा ही क्षेत्र के इतने काम किया गया तथा क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही इस अवसर पर डॉक्टर एस रहमान सहित अन्य लोगों ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में अतिथियों का साल  व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया इस दौरान उपस्थित लोगों द्वारा श्री सोनानिया की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किए  स्वागत भाषण रामचंद्र सोनानिया ने दिया संचालन कैलाश उपलवदिया ने किया तथा अंत में आभार बालमुकुंद सेनानिया ने माना ।