सट्टेबाजों पर पुलिस की पहनी नजर : NN81

Notification

×

Iklan

सट्टेबाजों पर पुलिस की पहनी नजर : NN81

07/02/2024 | February 07, 2024 Last Updated 2024-02-07T15:14:16Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

 संवाददाता संजीव शर्मा


स्लगन----- सट्टेबाजों पर पुलिस की पहनी नजर।



गंजबासौदा शहर में पुलिस प्रशासन को सटोरियों के स्थानों का पता लग चुका है जहां शहर में कई जगह सटोरिये सट्टा पर्ची लिखते हैं वही गरीब बेरोजगार व्यक्ति सट्टे का अंक लगाकर अपना मुकद्दर आजमाते हैं और बर्बाद हो जाते हैं अब शहर में हड़कप्प मचा हुआ है सट्टे बाजार को खत्म करने के लिए पुलिस चुस्त दुरुस्त हो चुकी है जिसके चलते दो सटोरियों पर एसडीएम न्यायालय ने पुलिस के प्रति आवेदन पर धारा 122 के तहत उन्हें नोटिस जारी कर दिया है वहीं पुलिस अब बूड़ापुरा, राजेंद्र नगर, स्टेशन, मील रोड,बरेठ रोड, त्योंदा रोड पर इन जगहों पर पुलिस  दबिश दे रही है जिससे सटोरी पुलिस की पकड़ में आ सकें और शहर में सट्टा बाजार पूर्णता बंद हो सके सट्टे का व्यापार फल फूल रहा है लेकिन गरीब लोग परेशान है।